देहरादून। केदारनाथ मंदिर परिसर में युवती के युवक को प्रपोज करने का वीडियो वायरल (Kedarnath Propose Viral Video) होने के बाद अब केदारनाथ मंदिर के अंदर मोबाइल बैन करने की तैयारी हो रही है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुए प्रपोजल वीडियो के बाद अब जल्द फैसला होने वाला है। बदरी-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को भेजा पत्र है, जिसमें कहा कि मंदिर परिसर (Kedarnath Temple) में बनाए गए एक वीडियो से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।
जानकारी के अनुसार, अब मंदिर परिसर में फ़ोन स्विच ऑफ करके श्रद्धालु एंटर हो रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही मंदिर के बाहर मोबाइल रखने की व्यवस्था की जाएगी। लगातार केदारनाथ मंदिर से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए थे, जिन पर काफी चर्चा और प्रतिक्रियाएं मिली थी। अब ताजा मामले में एक युवती युवक को प्रपोज कर रही है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।