Weather Update LIVE: मानसून की एंट्री होने के बाद से हो रही बारिश ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में जमकर कहर बरपाया है, जहां शनिवार और रविवार को रिकॉर्ड बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन और बाढ़ की घटना सामने आई है, जिसमें कम से कम 22 लोगों की जान चली गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मानसून की बारिश ने दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़े: दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत सुनकर उड़ जाएगें होश, आखिर ऐसी क्या खूबी है इसमें
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने गोवा, गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है। हालांकि कहीं बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं कई जगहों पर बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के चलते जान-माल दोनों का नुकसान हो रहा है। भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है।
राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार को लगातार हुई भारी बारिश के बाद रविवार को भी पूरे दिन झमाझम बारिश होती रही। आईएमडी के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली में बीते 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। वहीं उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की संभावना है।