Dehradun: दून मे पुलिस विभाग मे किये गये कई फेर बदल, देहरादून पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने कई थानाध्यक्षों के तबादले कर दिए हैं। राजेश शाह बने डालनवाला कोतवाल मुकेश त्यागी को फिर बड़ी जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया गया।
वही नंदकिशोर भट्ट को प्रभारी एसओजी बनाया गया। विद्या भूषण नेगी को s.i.s. पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है और राकेश गोसाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया।