ब्यूरो। उत्तराखंड प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है जो कि थम नहीं रहा है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने 14 और 15 जुलाई को पूरे उत्तराखंड में सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूलों मे और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित कर दी है।
वही छात्र- छात्राओं के साथ-साथ अध्यापक व स्कूल के कर्मचारी गणों की भी छुट्टी रहेगी। भारी बरसात के चलते उत्तराखंड में जगह-जगह सड़कें बाधित हो रही है और जान मांग का खतरा बना पड़ा है।
डिप्टी सेक्रेटरी अजीत सिंह के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इस बरसात के चलते भूस्खलन और रस्ते बाधित होने के कारण क्या फैसला लिया गया है।