नई दिल्ली: बॉलीवुड और तमिल फिल्मों के स्टार आर. माधवन के बेटे वेदांत तैराकी में एक अलग पहचान बना ली है। इसी साल वेदांत ने खेलो यूथ इंडिया गेम्स में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। वेदांत ने यह सफलता 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल की प्रतियोगिता में हासिल की। वेदांत स्कूल के समय से ही तैराकी कर रहे हैं और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
वेदांत के पिता आर माधवन भी उनके उपलब्धि को खूब एंजॉय करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वेदांत जुड़ी तस्वीरें और अपडेट्स देते रहते हैं। वेदांत का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। 17 साल के वेदांत की ट्रेनिंग का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें वह रेगिस्तान में सैंड से भरा एक भारी जैकेट पहनकर दौड़ लगा रहे हैं।
वेदांत अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं, बल्कि स्पोर्ट को अपनी किस्मत बना रहे हैं। फिल्मी जगत की चकाचौंध से दूर वह वास्तविक दुनिया के हीरो बनना चाहते हैं। अब तक वह सफल भी रहे हैं। उन्होंने अपने आयु वर्ग में कई नेशनल रिकॉर्ड को चकनाचूर किया है और गोल्ड मेडल हासिल करते हुए पिता से हटकर अपना नया मुकाम बनाने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है।