भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को US ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ US ओपन 2023 में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।
शनिवार सुबह को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर 7 चीन के ली शी फेंग ने दुनिया के 12 नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को 21-17, 22-24, 21-17 से हराया लक्ष्य ने इससे पहले फेंग को हराकर कनाडा ओपन में खिताब जीता था। US ओपन फाइनल में फेंग का सामना थाईलैंड के उभरते सितारे कुन्लावुत वितिसार्न से होगा।
कांटे की टक्कर में चीन के फेंग के खिलाफ लक्ष्य का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। फेंग ने लगातार अटैक करना जारी रखा और सेमीफाइनल 21-17, 22-24, 21-17 के अंतर से जीत लिया।