देहरादून। राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब आईसीयू की क्षमता बढ़ गई है. पहले नाजुक हालात वाले मरीजों को भी बेड उपलब्ध न होने के कारण निजी अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ता था जहां गरीब इंसान पर महंगे इलाज की मार पड़ती थी लेकिन अब दून अस्पताल में 48 बेडों का नया आईसीयू तैयार होकर शुरू हो चुका है. ऐसे में अब दून अस्पताल को 100 आईसीयू बेड की क्षमता वाला अस्पताल बनाया गया है जो मरीजों को सहूलियत देगा।
अपनी बहन का इलाज करवाने आए गंगा प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि उनकी बहन का ऑपरेशन होना है और यहां आयुष्मान कार्ड से उनका फ्री इलाज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार दून अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ती जा रही है जिससे मरीजों को मायूस नहीं लौटना पड़ता है।