देहरादून। गढवाल समाज की बहनो द्वारा करन माहरा का गांधी पार्क में किया पुतला दहन ज़िसमे कमला रावत, सूची थपलियाल , मंजू चौहान ,बसंती उनियाल , संजाना बहुगुना, मधु मैठानी और पुष्प रावत जी उपस्तिथ रहे ।
देहरादून 27 जुलाई, कांग्रेस नेताओं की अप्पत्तिजनक टिप्पणियों से पर आक्रोशित हुए, विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विनोद चमोली ने इसे कांग्रेस में थूकने की प्रतियोगिता करार दिया है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड पीकदान नही, लिहाजा कांग्रेस का विपक्ष में भी रहना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।