नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों मैच में आराम दिया था और कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में थी। दूसरे वनडे में भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और मुकाबला लगभग एकतरफा बनाते हुए मेजबान टीम ने 6 विकेट सी जीत दर्ज की। भारत की हार के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीनियर खिलाड़ियों को बाहर बिठाना सही था औ क्या वनडे की कप्तानी के लिए हार्दिक तैयार हैं।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर को बाहर बिठाया गया। संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का मौका मिला। दो अनुभवी खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम बुरी तरह से संतुलन खो बैठी और हार्दिक बतौर कप्तान इसे संभालने में नाकाम दिखे। ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तान की दावेदारी रखते हैं उनको याद फैंस को आई।
टी20 में हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा अच्छे से संभाला है। फिलहाल वनडे में वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार नजर नहीं आते। ऐसे में सवाल उठता है कि इस जिम्मेदारी को कौन संभालेगा। रोहित शर्मा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ ज्यादा नहीं रह पाएंगे ऐसे में कप्तान के लिए तीन नाम सामने आते हैं। इत्तेफाक से अभी यह तीनों ही चोटिल होने की वजह से बाहर हैं।
सबसे पहले नाम केएल राहुल का आता है जो पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस वक्त वह सीनियर होने के नाते वनडे कप्तान की रेस में सबसे आगे नजर आते हैं। इसके बाद एक और सीनियर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नाम आता है। वह काफी महीनों से चोटिल होने की वजह से बैंगलोर के एनसीए में हैं। तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का लिया जाता है। पिछले साल कार एक्सीडेंट के बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पंत भी फिटनेस ट्रेनिंग लेने के लिए रिहैब के लिए बैंगलोर में हैं।