देहरादून: आज 03 अगस्त 2023 को विभन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेताओं ने भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर डीएवी तथा डीबीएस महाविद्यालय में पर्चे बांटकर प्रचार प्रसार किया। आपको बता दें की राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा दिनांक 09 अगस्त 2023 को भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाना है जिसको विभिन्न छात्र संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।
पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता लगातार घर घर जाकर लोगो को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं और अपील कर रहे हैं इसी क्रम में आज डीएवी महाविद्यालय और डीबीएस महाविद्यालय में भी पर्चे बांटकर छात्र छात्राओं से रैली में आने की अपील छात्र नेताओं द्वारा की गई।
इस अवसर पर विभिन्न छात्र संगठनों के छात्रों के साथ पूर्व डीएवी अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर, विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन भण्डारी, डीबीएस छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण टम्टा, अंकित बिष्ट, मनोज राम, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रज्वल शर्मा,सिद्धार्थ, राहुल, हरीश आदि छात्र नेता मौजूद रहे।