हरिद्वार। समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट के लिए ड्राफ्ट तैयार हो गया है जल्द ही यूसीसी को लागू करने की कवायद शुरू की जा सकती है।
आज हरिद्वार में साधु-संतों ने भी उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर धामी सरकार का समर्थन किया है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए साधु संतों ने हर की पौड़ी पर बैठकर उपवास किया।
साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के साथ-साथ देश के सभी राज्यों में समान नागरिकता संहिता लागू किए जाने की मांग की वही इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि देश में जल्द से जल्द यह यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए ताकि देश के सभी नागरिकों में समानता आ सके।