देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज हेमंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश की मांग को लेकर डीएवी गेट बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभाविप का आरोप है कि सीयूईटी के चलते उत्तराखंड में हजारों छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रहनी की कगार पर हैं। दून के चार बड़े सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज में 4000 हजार सीट रिक्त हैं और छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
जो निंदनीय है। राज्य सरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से सीयूईटी अनिवार्यता को हटाने को कहे।