रजिस्ट्रार ऑफिस में गड़बड़ी के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। कई दिन की आंख मिचौली के बाद विरमानी अपने ही घर से एसआईटी हत्थे चढ़ गए। अधिवक्ता को पुलिस किसी गुप्त स्थान पर ले गई, जहां उनसे देर रात तक पूछताछ की गई। विरमानी पर आरोप है कि उन्होंने अपने मुंशी और वकील इमरान के साथ मिलकर करोड़ों का खेल किया।
देहरादून पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था। इन तीन लोगों से पूछताछ में मुख्य आरोपी वकील इमरान का नाम सामने आया। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए। प्रारंभिक जांच के बाद एसआईटी ने वकील इमरान को गिरफ्तार लिया।
रजिस्ट्री आफिस में बैनामों से छेड़छाड़ का मामले में तीन दिन पहले एसआईटी ने वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी के मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी जांच में वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण एसआईटी उन पर हाथ नहीं डाल पा रही थी।