हरिद्वार : राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में सरकार के अच्छे कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई साथ ही सभी सांसदों ने भी संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) कठोरता नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, लैंड जिहाद और महिला आरक्षण जैसे मामलों को लेकर धामी सरकार की प्रशंसा की।
प्रदेश मे निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव भी होने है। कुछ बिंदुओ पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि पंचायत तैयारियों को लेकर नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों मे जाकर पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी। वहीं आम जनता के बीच विधायक और सांसदो के प्रवास कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी।
प्रदेश में फिर पांचों लोकसभा सीट बीजेपी के खाते मे आ रही है और केंद्र मे बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि ‘लक्ष्य यहीं है कि लोकसभा चुनाव में पांचों सीट जीतते हुए हम हैट्रिक बनाएंगे और दोबारा मोदीजी की सरकार देश के अंदर आएगी.’ उन्होंने बताया कि नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन को भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया|