सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य में निवेश के लिए देश से लेकर विदेश तक बड़ी बैठकें कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ बैठकें की। राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो में भी भाग लिया। साथ ही उन्होंने अलग-अलग कंपनियों के साथ 4800 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए।
औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 38 सौ करोड एवं उषा ब्रेको के साथ 1 हजार करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट के एमओयू साइन किए गये। कयान जेट द्वारा उत्तराखण्ड में स्कींग रिसॉट विकसित करने के लिए 21 सौ करोड़ एवं केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 17 सौ करोड़ का इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किया गया।