राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में एक युवती की उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने के चलते मौत हो गई। मंगलवार को उपचार के दौरान तबियत बिगड़ने से निशा (18) निवासी जौनसार क्षेत्र की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने बेटी की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यही नहीं युवती के परिजनों ने अपनी बेटी का शव अस्पताल के इमरजेंसी बेड पर ही रखकर जमकर हंगामा किया।
निशा डेंगू बुखार से पीड़ित थी। उसकी प्लेटलेट्स 24 हजार तक पहुंच गई थी। परिजनों ने का आरोप है कि नर्स ने गलत इंजेक्शन लगाया और तुरंत ही निशा की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी।