CM Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ 7 अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होंगे। वह केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 7 अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होनी है। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे। बता दें कि ये बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की जाएगी।
उत्तराखंड में अब राजनेताओं को जमावड़ा लगने वाला है। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के अहम चेहरे इकट्ठा होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देवभूमि के दौरे पर होंगे।