सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवा महोत्सव में युवा उत्तराखंड एप लांच किया। इसके साथ ही सीएम ने रोजगार प्रयाग पोर्टल का भी शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में सीएम धामी ने 10 हजार से भी ज्यादा युवाओं को संबोधित किया।
सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव 2023 में आईआईटी रुड़की, माइक्रोसॉफ्ट के साथ युवाओं को स्किल को बढ़ाने और डिजिटल स्किल प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर एमओयू भी साइन किया गया। इसके अलावा विदेशों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर ओवरसीज एंप्लॉयमेंट के तहत भी एमओयू साइन हुए। युवा महोत्सव में तमाम विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जहां युवाओं को तमाम क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी दी गई।