भारत की महिला हॉकी टीम की प्लेयर वंदना कटारिया एशियन गेम्स में कांस्य मैडल जीत कर आज यानी की 11 अगस्त को अपने घर पहुंची है। ऐसे में उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी में गैंग पूजन किया। जिसके बाद वो अपने घर बहादराबाद की और निकल पड़ी।
एशियन गेम्स में उनकी चाहत गोल्ड पर थी, लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, लेकिन अब उनका पूरा ध्यान ओलंपिक गेमों के क्वालीफाइंग गेम पर है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप ही भारत एशियन गेम में पदकों का शतक लगा पाया है।