पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सुरक्षा कर्मियों के साथ टाइगर सेफ्टी पेट्रोलिंग की, उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड, टाइगर की आबादी में देश में तीसरे स्थान पर है।
CM ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के बाद कहा कि राज्य के 13 जिलों में बाघ इसलिए भी हैं कि यहां हर चोटी पर शक्ति मां के मंदिर हैं और बाघ शक्ति की सवारी भी है। यहां उनकी तादाद 540 से ज्यादा है।
टाइगर रिजर्व के भीतर रहने वाली वन गुर्जरों की आबादी को भी बाहर किया। उनके लिए जंगल से बाहर रहने का इंतजाम किया।इससे भी बाघों को सुरक्षा मिली है। टूरिस्ट कोर जोन के जंगल बरसात में बंद करने से भी बाघों की आबादी बढ़ने लगी है।
जंगलों में पर्यटक यहां टाइगर देखने आते हैं। हमने ऐसे अतिक्रमण हटा दिए, जो जमीन जिहाद के नाम पर कब्जे कर रहे थे। देवभूमि के जंगलों से ही ऐसे 501 अवैध धार्मिक अतिक्रमण चिह्नित करते हुए हटाए गए हैं।