त्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के विकासनगर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दें कि ये पूरा मामला विकास नगर कोतवाली के बुलाकीवाला क्षेत्र का है जहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़े ही शातिराना तरीके से अपने पति की हत्या करवा दी।
मृतक अरुण कुमार का परम सिंह नामक व्यक्ति के साथ जाना ज्ञात हुआ। इसके बाद पुलिस ने परम सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मृतक की पत्नी रमिता के कहने पर अरुण की मर्डर किया था।हलवाई का काम करता है तथा शादी ब्याह में काम के सिलसिले में विकासनगर आता रहता है। मृतक की पत्नी रमिता से उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व एक विवाह समारोह के दौरान ग्रीन व्यू Hotel में हुई थी। इसके बाद दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी और दोनों अक्सर विकासनगर में कालिंदी अस्पताल के पास एक होटल में मिलने लगे। जिसके बाद दोनों ने मिलकर रमिता के पति को मारने का प्लान बनाया।
मृतक अरूण को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद उसने देशी शराब के ठेके से अभियुक्त ने देशी जाफरान खरीदी और फिर वो यमुना नदी के किनारे गया। जहां पर उसने अरूण को शराब पिलाई जैसे ही अरूण बाथरूम करने के लिये नदी के किनारे गया तो आरोपी ने पीछे से जाकर गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को यमुना नदी में फेंक दिया।