भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है। विराट कोहली और मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद मुकाबला जीता है। भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने 95 रन की शानदार पारी खेली। भारत प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर वन पर पहुंच गया है।
इस मैच में कीवी टीम ने 274 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है। यह भारतीय टीम ने धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रचा है।