गुरुवार की शाम रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में जंगल के अंदर पेड़ से एक युवक का शव लटके होने की सूचना मिलने के बाद जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकार बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरकर उसकी शिनाख्त की तो मृतक की शिनाख्त गणेश कठायत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम ढेला के रूप में हुई ।
मृतक काफी समय से घर से लापता था और कभी-कभी घर में आने के बाद लापता हो जाता था। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भी धमकियां देता था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।