गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीता। 20 किलोमीटर की रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की। इसे मिलाकर उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में अब तक दो स्वर्ण और एक रजत सहित आठ पदक जीत चुका है।
चमोली के रहने वाले 23 साल के सूरज पंवार के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका था औऱ उन्होंने इसे जाया नही जाने दिया। सूरज को स्पर्धा में कडी चुनौती मिली लेकिन 1 घंटा 27 मिनट औऱ 43 सेकेंड का समय निकालकर उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। दूसरे नंबर पर रहे सर्विसेस के सर्विन मात्र एक सेकेंड से पीछ रह गए। उन्होंने 1 घंटा, 27 मिनट और 44 सेकेंड का समय लिया जबकि 1 घंटा 28 मिनट के समय के साथ हरजदीप सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
नेशनल गेम्स के 37वें सीजन का उद्घाटन पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया। जिसमें 28 राज्यों के एथलीट ने भाग लिया है। नेशनल गेम्स का समापन नौ नवंबर को होना है।