ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले उत्तराखंड सरकार के अहमदाबाद में 50 से अधिक उद्योग समूहों के साथ आयोजित बैठक के बाद लगभग 24 हजार करोड़ के निवेश पर करार के साथ अब तक लगभग 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर करार हो चुके है। अभी आगामी दिनों में मुम्बई में भी निवेशकों के साथ संवाद एवं रोड शो आयोजित होना है।
गुरुवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर सरकार लगातार निवेशकों से संवाद कर रही है। इन बैठकों में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, ऊर्जा, लाजिस्टिक, इंफ्रास्ट्रक्चर व सेवा क्षेत्र में निवेश को लेकर करार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मुंबई में भी निवेशकों के साथ संवाद व रोड शो का आयोजन किया जाएगा।