उत्तराखण्ड औद्यानिक परिषद् प्रबन्ध समिति की 7वीं बैठक कीप्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में देहरादून रिंग रोड़ स्थित वीर माधौ सिंह भण्डारी किसान भवन के सभागार में उत्तराखण्ड औद्यानिक परिषद् प्रबन्ध समिति की 7वीं बैठक की गई।सर्वप्रथम बैठक में परिषद की विगत वर्षो की आय – व्यय विवरण पत्र प्रस्तुत करने के साथ ही गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बोर्ड के द्वारा सम्पादित कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
राज्य में स्थापित छोटे समूहों के सहयोग के दृष्टिगत देहरादून में ” द ब्रैंड ऑफ उत्तराखंड ” तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन हेतु हेतु प्रवन्ध समिति के द्वारा स्वीकृति एंव अनुमोदन प्रदान किया गया। कृषक उत्पाद बिकी हेतु एच०पी०एम०सी० की तर्ज पर रिटेल आउटलेट / स्टोर स्थापना एंव संचालन से पूर्व, उत्तराखण्ड औद्यानिक परिषद अपने ब्राण्ड का चयन कर रिटेल आउटलेट हेतु भूमि का चयन उचित स्थानों पर कराये, जिससे स्थापित होने वाले आउटलेटों की उपयोगिता सुनिश्चित की जा सकें।