राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को उत्तराखंड पहुंच रही हैं। उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। देहरादून एयरपोर्ट को स्टैंड बाय मोड पर रखा जाएगा। देहरादून एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने रिहर्सल की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति मंगलवार को पंतनगर पहुंचकर पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में हिस्सा लेंगी। आठ नवंबर को उनके केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के दीक्षा समारोह में शामिल होने की भी चर्चा है, लेकिन उनके अधिकारिक कार्यक्रम में यह शामिल नहीं है।
नौ नवंबर को राष्ट्रपति राजधानी देहरादून में पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यहीं से वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगी और फिर वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।