केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार देर शाम जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां उनका स्वागत किया। शाह शुक्रवार को आईटीबीपी की रेजिंग डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
अमित शाह यहां पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शुक्रवार 10 नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
वह एयरपोर्ट से सीधा आईटीबीपी टाइगर मेस 23वीं वाहिनी सीमाद्वार पहुंचे। यहीं रात में वह विश्राम भी करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड में एमबीबीएस के छात्रों के लिए हिंदी मीडियम में पढ़ाई की शुरुआत भी शाह कल करेंगे।