दिवाली की रात हलद्वानी में बहुत भीषण आग लग गई. यह घटना नवाबी रोड पर कुमाऊं टेंट हाउस नामक स्थान पर हुई। दुःख की बात यह है कि वहां काम करने वाले तीन लोग सो रहे थे और आग में जलकर मर गये। फिलहाल किसी को नहीं पता कि आग क्यों लगी।
आग रोकने में पांच दमकल गाड़ियों को तीन घंटे लग गए। पुलिस और दमकलकर्मी देर रात तक वहीं डटे रहे। आधी रात को एक इमारत में भीषण आग लग गई, जहां लोग तंबू रखते हैं. अंदर सो रहे तीन मजदूर बाहर नहीं निकल सके और दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई।