उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चौंकाने वाले हत्याकांड का मामला सामने आ रहा है। देहरादून डालनवाला थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के CO की पत्नी की हत्या हो गई। सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला। पुलिस ने सीओ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में हुई इस घटना से हर कोई अंचभित है। यहां पर सीओ मलखान सिंह का मकान है। सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपित ने अपने हाथ की नस भी काटी है। पुलिस द्वारा आरोपी को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल घटना की गहनता से जांच चल रही है।