एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने चम्पावत जिले के देवीधुरा से एक पूर्व बीडीसी सदस्य को करीब ढ़ाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने ड्रग्स तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं।
इसी क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने बीती रात्रि देवीधुरा (चम्पावत) में छापा मारा। टीम ने डिग्री कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके पास से ढाई किलो चरस बरामद की गई।
आरोपी पिछले पांच सालों से चोरी छिपे चरस की तस्करी करता है। मगर पिछले दो सालों से राजेंद्र ने अपना नेटवर्क बना लिया है। जब चरस भारी मात्रा में एकत्रित हो जाती थी तो उससे पहले ही वह अपने फैलाये नेटवर्क के माध्यम से बाहरी राज्यों के चरस माफियाओं से संपर्क कर एडवांस पैसा ले लेता था।
एएनटीएफ प्रभारी पावन स्वरूप ने बताया कि आरोपी को चंपावत पुलिस को सुपुर्द करने के बाद आदेशित किया गया है कि आरोपी द्वारा कहां-कहां भांग की खेती कराई जाती है।