जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बीते दिनों सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें नैनीताल जिले के रातीघाट निवासी संजय बिष्ट भी शहीद हो गए थे। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचा।
जहां उनके पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद रातीघाट लाया गया और सैन्य सम्मान के साथ विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद के शव पहुंचते ही लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा संजय तेरा नाम रहेगा और भारत माता की जय के नारों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
बुधवार 22 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकवादियों ने अपनी जान बचाने के लिए आतंकवादियों पर फायरिंग की। जिसमें भारतीय सेना के दो अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। जिसमें से एक उत्तराखंड का संजय बिष्ट भी था। जो भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर तैनात थे।