उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 400 घंटे के रेस्क्यू के बाद एजेंसियां मजदूरों को निकालने में सफल हो गई। मजदूरों के रेस्क्यू में अलग अलग टीमों के 652 लोग शामिल थे। इन 41 मजदूरों के रेस्क्यू में सबसे अहम भूमिका रैट होल माइनर्स ने निभाई।
17 दिनों में न तो सिलक्यारा की सुरंग फंसे 41 मजदूरों ने धैर्य छोड़ा और न ही उन्हें बाहर निकालने वालों ने। मजदूरों को बाहर निकालने के कई प्लान बने और जब-जब फेल हुए तो सरकार असहज जरूर दिखी, लेकिन कहीं न कहीं धैर्य बनाए रखा।
सभी ने श्रमिकों के हौसले को सैल्यूट किया और फिर उन्हें स्वास्थ्य के पुख्ता परीक्षण के लिए पहले से खड़ी एंबुलेंस के माध्यम से चिन्यालीसौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।