राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती खुली है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 1455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्र सीमा की बात की जाए तो यह 21 से 40 साल है। एससी/एसटी, ओबीसी, एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग लोगों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
योग्यता की बात करें तो 12वीं के बाद जीएनएम डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया होना चाहिए।
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया है। जबकि एससी, एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों से 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर 12 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है।