तेज रफ्तार बेकाबू हुए डंपर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को हॉस्पिटल लेकर गई,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
दोनों युवक हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र से देहरादून मजदूरी करने के लिए आ रहे थे।डंपर चालक मौके देखकर वहां से भाग निकला,पुलिस फरार डंपर ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। 26 साल कोसेन निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार और 28 साल का सारिक निवासी हरिद्वार दोनों मजदूरी करते थे।
डंपर की सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान की जा रही है। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।