राजधानी देहरादून में कल से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज होने जा रहा है। इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में करीब तीन घंटे तक रूकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें। जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही अपील की कि इन दो दिनों बल्लूपुर,कैंट रोड़,चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करें।
सीएम धामी का संबोधन होगा। इसके बाद 11 बजकर 34 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा। अपराह्न 12.30 एक बजे के बीच पीएम लाउंज से आईएमए हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएं।