नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गई रकम की गिनती 300 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है।
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शराब व्यापार से जुड़ी डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड और इस समूह की तीन अन्य कंपनियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की थी।
इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने 300 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की। यह कंपनी राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित है। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की गई।
150 करोड़ रुपए कैश की गिनती की जा चुकी है और करीब आधे कैश की गिनती अभी बाकी है। इसके अलावा सोने के आभूषण और बिस्किट भी बरामद हुए हैं।