बाइक सवार तीन युवक एक रिटायर्ड शिक्षक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुन परिवार और क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। इस दौरान जैसे ही परिवार और क्षेत्र के लोग बाहर निकले तो बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रुड़की के गंगनहर कोतवाली अंतर्गत शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजेश पाल का घर है जो कि रिटायर्ड शिक्षक हैं। बुधवार शाम एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके घर के पास आए और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए।
फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही हैं। पीड़ित से अभी तक हुई बातचीत में किसी भी तरह का विवाद और रंजिश से उन्होंने इंकार किया है। इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।