देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित दिलाराम चौक के पास दुकानों में आग लग गई है। अचानक इतनी भीषण आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया है। आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है।
फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंचे गई है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल के आस पास बने हुए हैं कई रेस्टोरेंट्। फायर ब्रिगेड और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है।