हरिहर आश्रम कनखल में आज रविवार से शुरू होने वाले दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में हिस्सा लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार शाम हरिद्वार पहुंचे। संघ प्रमुख आज रविवार को आश्रम के मृत्युंजय मंडपम में बतौर मुख्य अतिथि संतों के सानिध्य में आयोजित धर्मसभा में प्रतिभाग करेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद मुनि, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत बड़ी संख्या में संत और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं।
26 दिसंबर की सुबह धर्मसभा का आयोजन होगा। जिसके बाद विभिन्न सत्रों में कलाकार नीतीश भारद्वाज, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, नृत्यांगना मैत्रेय पहाड़ी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान उप सीएम बृजेश पाठक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राजीव प्रताप रतूड़ी, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. सतपाल सिंह, वीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, सांसद राज्यसभा सुधांशु त्रिवेदी, मनोज तिवारी, रवि किशन, संबित पात्रा, दिलीप पाठक आदि मौजूद रहेंगे।