उत्तराखंड के विकासनगर के हरिपुर कोटी इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। ट्रक चालक की पहचान अल्मोड़ा निवासी त्रिलोक सिंह (40) के रूप में हुई।
सड़क का पुश्ता बैठने के कारण ट्रक के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ट्रक गुरुवार सुबह विकासनगर स्थित एफसीआई के गोदाम से सरकारी राशन लेकर त्यूणी जा रहा था। मेलीथ क्वानू के पास ही वो दुर्घटना का शिकार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने चकराता थाना और एसडीआरएफ को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर ड्राइवर के शव का बाहर निकाला।
ट्रक के पलटने के कारण चालक छिटककर बाहर गिर गया और ट्रक के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
ट्रक के नीचे दबने से अल्मोड़ा निवासी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है।