ऋषिकेश की छोटी सब्जी मंडी में देर रात दुकानों में आग लग गई। आग की लपटों ने मंडी की करीब आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना रात करीब दो बजे की है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे दुकानदारों में दहशत बनी हुई है।
31 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति बंद रहती है। उन्होंने अपने-अपने दुकानों पर नए साल के हिसाब से काफी साग सब्जियां भरी थी। जो जलकर राख हो गई हैं। लाखों रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में उनको काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।