ए दिल है मुश्किल के 7 साल बाद करण जौहर ने फिर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म से अपने डायरेक्शन का जलवा दिखा दिया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर देखकर आप उसमें लार्जर दैन लाइफ वाले फैमिली ड्रामा का हर वो डोज देख पाएंगे, जिसके लिए करण पहचाने जाते हैं।
करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर आ चुका है। 1 मिनट 19 सेकेंड के इस टीजर में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की धमाकेदार जोड़ी स्क्रीन पर दोबारा मैजिक क्रिएट करने को तैयार है। टीजर की शुरूआत ही ग्रैंड स्केल में होती है, जहां फैमिली ड्रामा, रोमांस, डांस, इमोशन, म्यूजिक और लार्जर दैन लाइफ वाले हर वो फ्लेवर मिलते हैं, जिसके लिए करण पहचाने जाते हैं। धर्मा फैक्टर से लबरेज इस टीजर को देखकर फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani https://t.co/VYyanYybB1 pic.twitter.com/IbidsqUIKE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2023
शाहरुख खान और करण जौहर की बॉन्डिंग से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है। शाहरुख ने अपने फ्रेंड करण की इस फिल्म का टीजर अनाउंसमेंट अपने हीरोइक अंदाज में किया है। ट्विटर पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए शाहरुख लिखते हैं, वाह करण, एक फिल्ममेकर के तौर पर तुमने 25 साल पूरे कर लिए हैं। बहुत लंबा सफर तय किया है। तुम्हारे पापा और मेरे दोस्त टॉम अंकल ऊपर से तुम्हारी इस अचीवमेंट को देखकर खुशी से झूम रहे होंगे और तुम पर नाज कर रहे होंगे। मैंने कितनी बार कहा है तुम ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाओ, ताकि लोगों की जिंदगी में प्यार का खुशनुमा एहसास लेकर आओ, जिसके लिए तुम पहचाने जाते हो। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. पूरी कास्ट को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।