Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अभी तक इसे लेकर संस्पेंस बना हुआ है। 2023 एशिया कप की तारीख सामने आ चुकी है। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
बीते कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा होता रहा है कि आज एशिया कप का शेड्यूल जारी होगा, लेकिन अभी तक किसी तरह से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर क्यों अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं हो पा रहा है। कहा जा रहा है कि शेड्यूल में देरी की वजह पाकिस्तान या यूं कहें कि पीसीबी है, इसी वजह से शेड्यूल में देरी हो रही है।