नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में इस समय रौनक देखने को मिल रही है।एक्सचेंज धमाकेदार लिस्टिंग के माहौल में कंपनियां भी आईपीओ (IPO) लॉन्च कर रही हैं। इस बीच नॉन-बैंकिग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) अपना आईपीओ लाने जा रही है। यह आईपीओ 3 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 7 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1025 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 अगस्त को ही खुल जाएगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 54-57 रुपए प्रति शेयर रखा है। एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी साल 2008 में इनकॉर्पोरेट हुई थी। 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 425 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत की जाएगी। फ्रेश इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी द्वारा बिजनेस और एसेट की वृद्धि से होने वाली भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए और अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
यह एक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट नॉन-डिपॉजिट-टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी के प्राइमरी कस्टमर बेस में उद्यमी, स्मॉल बिजनेस ओनर, स्व-रोजगार वाले लोग और सैलरीड और वर्किंग क्लास के इंडिविजुअल शामिल हैं। यह कंपनी उन उद्यमियों और छोटे बिजनेस के मालिकों को अपनी सर्विसेज प्रदान करती है जो बैंकों जैसे पारंपरिक वित्तीय संस्थानों से वंचित हैं।
Disclaimer: आईपीओ में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं। निवेश से पहले कंपनी के बारे में गहन अध्ययन जरूरी होता है। यदि आप किसी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें। आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा।