देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के द्विवार्षिक चुनाव, 2023 में उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये जाने पर जीतमणी पैन्यूलीस ने चिवालय परिवार के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, अग्रजों/अनुजों एवं मातृशक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही उन्होंन कहां आपके विश्वास, प्यार और अपार समर्थन से आज मैं सचिवालय संघ में उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ हुं। आपके द्वारा प्रदान किया गया स्नेह, आशीर्वाद और अपार समर्थन का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।
वही उन्होंन कहां की मेरा प्रयास होगा कि मैं सचिवालय संघ की कार्यकारिणी के साथ मिलकर सचिवालय सेवा की प्रतिष्ठा को बढाने एवं सभी संवर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा। जैसा कि आप सभी प्रबुद्धजन भिज्ञ हैं कि मेरे द्वारा पेंशन विहिन कार्मिकों (नई पेंशन से आच्छादित कार्मिकों) को पुरानी पेंशन बहाली हेतु, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (NMOPS) के बैनर तले प्रान्तीय अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन किया जा रहा है।
इसी क्रम में पेंशन विहिन कार्मिकों द्वारा अपनी पुरानी पेंशन बहाली हेतु एवं पुरानी पेंशन ले रहे हमारे वरिष्ठ अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा अपनी आने वाली पीढी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू रहने के लिए अपार समर्थन, मार्गदर्शन और आशीर्वाद समय समय पर मुझे प्रदान किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप आप सभी द्वारा मुझे उत्तराखण्ड सचिवालय संघ का उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया है, इस हेतु मैं आप सभी का हृदय की गहराईयों से कृतज्ञ हूं।
मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूर्ण निष्ठा और जूनून के साथ लोकतात्रिंक तरीके से पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी प्रकार के यथोचित प्रयास किये जायेंगें। साथ ही सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष होने के नाते सचिवालय संघ को मजूबती प्रदान करने के साथ-साथ सचिवालय परिवार के समस्त कार्मिकों/अधिकारियों के सुझाव/मार्गदर्शन से कर्मचारी हितों की सभी मूलभूत यथोचित मांगों/सुविधाओं को सक्षम स्तर पर प्रबलता के साथ रखने एवं उन्हें पूर्ण कराने हेतु पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा।