देहरादून। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ , विकासनगर में “इंडियन सोसाइटी ऑफ डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट” के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं, आचार्यों, कर्मचारियों के सम्मुख आपदा प्रबंधन की कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला का विधिवत् सुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, मुख्य अतिथि विनोद कुमार, उप जिला अधिकारी विकासनगर, रघुनाथ सिंह सैनी, धन सिंह सजवान, अधिवक्ता प्रभात कुमार द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।
इंडियन सोसाइटी ऑफ डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट के निदेशक श्री रघुनाथ सिंह सैनी ने छात्र छात्राओं को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ, आग लगना आदि के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा उपायों को प्रैक्टिकली समझाया। आपदा आने पर झुको, ढको और पकड़ो यह बचाव के आधार हैं। कैजुअलिटी कैरी करना, टू हैण्ड शीट, थ्री हैण्ड शीट ,फोर हैण्ड शीट , बेबी क्रंच मैथड , फायरमैन लिफ्ट की विधियों के तथा कपड़ो में आग लगने पर स्टॉप ड्रॉप रोल व फायर एक्सटिंगुशर के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार (एसडीएम) ने कहा कि हमारे जीवन में नित्य प्रति अनेक आपदाओं से संपर्क होता है।ऐसे में हमें अत्यन्त सतर्कता बरतनी आवश्यक रहती है।उन्होंने आपदा आने पर लोगों के द्वारा बरती गई सावधानियों के प्रसंग भी सुनाये।मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय की बहिनों नें एक अत्यन्त प्रेरक समूहगान भी गाया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य छत्रपाल सिंह द्वारा किया गया।