पाकिस्तान से भी 107 जायरीन कलियर पहुंचे हैं। वक्फ बोर्ड के चेयरमेन शादाब शम्स ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच प्यार का पैगाम भेजने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मंदिरों में मौजूद पुजारियों को सम्मान भेंट करने के लिए गंगा जल ,रुद्राक्ष की माला और “ श्रीमद्भागवत गीता “ व कलियर शरीफ़ दरगाह का प्रतिरूप भेंट किया । जिससे दोनों धर्मो के बीच भाईचारे को बढ़ाया जा सके।
पकिस्तानी जत्थे के लीडर अहसान उलहक ने कहा हम हिन्द का प्यार और सम्मान जिस विश्वास से हमे सौंपा गया है हम उसी सम्मान से पाकिस्तान के पुजारियों को मंदिर पहुँच कर सह सम्मान पहुँचाने का कार्य पूरी ईमानदारी से करेंगे हमने ये वादा साबिर पाक के दरबार में वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शम्स से किया है।
दुनियाँ के 150 cr सनातन प्रेमियों की आध्यात्मिक राजधानी देवभूमि उत्तराखण्ड कि धर्म नगरी हरिद्वार से पूरे भारत वासियों की ओर से यह संदेश भेजा जा रहा है के हम अतिथि देवों भवः के मानने वाले हैं और पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं इस लिए वसुधैव कुटुम्कम को चरितार्थ करने के लिए एवं विश्व शांति के लिए एक ईमानदार प्रयास कर रहे हैं