प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी-अभी जागेश्वर पहुंचे हैं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा कि उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।
करीब 7:35 की लैंडिंग और आठ बजे के करीब जागेश्वर मंदिर में पूजा के बाद करीब 9:30 बजे पिथौरागढ़ की रवानगी का समय तय बताया जा रहा था। मंगलवार देर शाम उनके कार्यक्रम में बदलाव की जानकार मिली। पीएम मोदी के अल्मोड़ा पहुचंने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने अल्मोड़ा के पनुवानौला में अपनी गाड़ी से उतरकर अभिवादन किया। सीएम धामी ने बाग़म्बर वस्त्र ओढ़ाकर पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी जागेश्वर मंदिर में प्रवेश कर मत्था टेका।
11 पंडितों ने पीएम मोदी स्वस्तिवाचन किया। पीएम मोदी जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। धाम स्थित हनुमान मंदिर में भी पूजा की। धाम स्थित महा मृत्युंजय मंदिर में पूजा, संकल्प और साधना भी की।