उत्तराखंड परिवहन निगम की खटारा बसों में यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। बुधवार को दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की पिथौरागढ़ डिपो की एक पुरानी बस का ब्रेक फेल हो गया।
चालक की सूझबूझ से 27 यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन इससे रोडवेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर बनलेख के ढलान पर बस (यूके 07 पीए 3148) का ब्रेक फेल हो गए। चालक पंकज पांडे ने बस को पहाड़ी की तरफ टकराकर रोक लिया। बस के पहाड़ी से टकराने के बाद बस के स्थिर होने पर सहमे यात्रियों की जान में जान आई।